apps notification को मोबाइल में कैसे बंद करते हैं

 कभी आप ऑफिस में या अपने दोस्तों या फिर परिवार वालों के साथ बैठे रहते हैं और उसी वक़्त आप के mobile में कोई notification alert आता है और आप नहीं चाहते हैं की आप के apps notification को कोई दूसरा देखे या आप उस apps notification को किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं तो इसका एक उपाय है apps notification को बंद कर देना !

apps notification को मोबाइल में कैसे बंद करते हैं
अगर आप एंड्राइड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने फ़ोन के apps notification को अपने सुविधा अनुसार कंट्रोल कर सकते हैं ! आप अपनी जरूरत के अनुसार apps notification को ऑन या ऑफ कर सकते हैं ! अगर आप नहीं चाहते हैं की आप के mobile में कोई notification alert आये तो उसको आप अपने फ़ोन सेटिंग में जा के बंद कर सकते हैं !

apps notification को बंद करने का तरीका

  • सबसे पहले फ़ोन सेटिंग को open करें
  • फिर वहां आप को साउंड और नोटिफिकेशन का ऑप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें !
  • अब आपको नीचे एप्लिकेशन नोटिफिकेशन का ऑप्शन नज़र आएगा ,उस पर क्लिक करें !
  • अब आप उस apps को सेलेक्ट करें जिसके नोटिफिकेशन को आप ऑफ करना चाहते हैं !

इस तरह आप जिसे जिस apps के notification alert को बंद करना चाहते हैं यहाँ से बंद कर सकते हैं ! अगर आप apps notification दुबारा चालू करना चाहते हैं तो यही प्रक्रिया दुहरायें और अंत में बंद notification alert को चालू कर दें !

प्रियोरिटी मोड(Priority mode) क्या है

एंड्राइड स्मार्टफोन में notification alert के सेटिंग में एक और अच्छी सुविधा है जिसका नाम है “प्रियोरिटी मोड” इसमें आपको सारे apps notification मिलेंगे लेकिन जिस apps को आपने प्रियोरिटी पर रखा है उसके notification alert लिस्ट में सबसे नजर आयेंगे !

Priority mode का इस्तेमाल कैसे किया जाता है

  • प्रियोरिटी मोड के लिए भी आप को सबसे पहले सेटिंग में जाना होगा !
  • फिर वहां आप को साउंड और नोटिफिकेशन का ऑप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें !
  • यहां पर आपको नोटिफिकेशन का ऑप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें !
  • अब आप उस एप को सेलेक्ट करें जिसके नोटिफिकेशन को आप प्रियोरिटी पर रखना चाहते है !
  • अब आपको प्रियोरिटी का ऑप्शन नज़र आएगा ,उसको चालू कर दें !

अब आप के mobile के नोटिफिकेशन बार में सबसे ऊपर उस apps का notification alert नज़र आएगा जिसको आप ने Priority mode में रखा है !



Comments

  1. If you guys want to earn very well, then you can earn a lot of fun by knowing on the LootEarning.Com website.

    And if you want, you can also go to the VungoPro in website and know about the earning application very easily.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

बिहार में कुल कितने प्रमंडल (कमिशनरी) है। Bihar Me Kitne Pramandal Hain

विटामिन ए किसमें पाया जाता है

10. hints for fruitful weight reduction